मोटिवेशन की शक्ति का विज्ञान पार्ट १
जब भी मैं मोटिवेशन के बारे में सोचता हूँ, दिमाग में अलग-अलग घटनाएँ आकार लेने लगती हैं, पूराने दिन याद आने लगते हैं । अतीत की जद्दोजहद, ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का प्रयास, विफल होने के बाद फिर से तैयारी करने की मानसिकता याद आने लगती है ।
If you want to read the same article in English, please click here.
उन दिनों में भविष्य के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कुछ सपने थे । सपने भी ऐसे थे, जिनका कोई वजूद नहीं था, ना ही कोई रास्ता दिखाने वाला था और ना ही कोई संग-साथी । फिर भी आगे बढ़ने की ज़िद थी, सपनों को पूरा करने की प्रबल इच्छा थी, असफलताओं के बाद भी आगे बढ़ने का जज्बा था । अंधेरे में लड़खड़ाते हुए आगे की तरफ यात्रा जारी थी । धीरे-धीरे अंधेरे से उजाले की तरफ सफर शुरू हुआ । भविष्य के संदर्भ में स्पष्टता आने लगी । परन्तु यहाँ तक आने में कई वर्ष गुजर गये । आज आँखों के सामने सब कुछ स्पष्ट है । अब वह सपना वास्तविकता बन चुका है, जो वर्षों पहले सिर्फ दिमाग में निर्मित हुआ, उस वक्त दिखाई देने वाला वह अस्पष्ट भविष्य, आज वर्तमान बन चुका है ।
मैंने जहाँ से यात्रा शुरू की थी, वहाँ से सफलता की ऊँचाइयों तक का जो सफर तय हुआ, उस सफर में जिस ऊर्जा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, उस उर्जा नाम ही तो मोटिवेशन है । इसका मतलब यह हुआ कि आप जहाँ है, वहाँ से आपको जहाँ जाना है, इस बीच के सफर में जो ताकत या एनर्जी आपको अपने सपने की प्राप्ति के लिए बांधे रखती है, उसे ही हम मोटिवेशन कहते हैं ।
दुर्भाग्य से इस मोटिवेशन की एनर्जी को हम नाप नहीं सकतें, ना ही उसे स्पर्श कर सकते हैं, ना देख सकते हैं, ना सुन सकते हैं, ना सूंघ सकते हैं, और ना ही उसका स्वाद ले सकते हैं । किन्तु उस मोटिवेशन की एनर्जी को आप खुद में महसूस जरुर कर सकते हैं । साथ ही साथ जिन लोगों में यह एनर्जी होती है, उन लोगों को हम आराम से पहचान भी सकते हैं ।
आपकी ज़िन्दगी में भी कुछ ऐसे पल जरूर आए होंगे, जब आप में मोटिवेशन की एनर्जी का संचार हुआ होगा । उस मोटिवेशन की एनर्जी की सहायता से आप अपने सपनों की तरफ पूरी ताकत और लगन के साथ चल पड़े होंगे । प्रत्येक दिन उत्साह का अनुभव हुआ होगा, आप में आवेश का संचार हुआ होगा एवं लक्ष्य के प्रति पूरा समर्पण महसूस किया होगा । अपने सपनों को वास्तविकता के धरातल पर लाने के लिए आपने पूरी ताकत के साथ प्रयास जरुर किये होंगे । आपकी ज़िंदगी में कुछ दिन ऐसे जरूर आए होंगे, जब आपने उच्च स्तर के मोटिवेशन का अनुभव किया होगा ।
दुर्भाग्य से कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि मोटिवेशन की उर्जा धीरे-धीरे कहीं गुम होने लगाती है । जैसे ही मोटिवेशन की उर्जा खतम हो जाती है, वैसे ही छोटी-छोटी चीजों को प्राप्त करने के लिए जद्दोजहद शुरू हो जाती है । साथ ही कुछ नया करने के लिए जरुरी उत्साह खतम हो जाता है । ज़िन्दगी रूटीन बन जाती है और ऐसा महसूस होने लगता है कि मनो सबकुछ खतम हो गया है ।
अब थोड़ा रुककर सोचिए, आपकी ज़िन्दगी में ऐसी कितनी ही बातें होंगी, जिन्हें करना बेहद जरूरी है, किन्तु मोटिवेशन के अभाव के कारण आप उन्हें नहीं कर पा रहे हैं । आपकी ज़िन्दगी के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के संबंध में थोड़ी काल्पना करें, जैसे कि, आपका केरियर, फाइनेंस, हेल्थ, रिलेशनशिप, पर्सनल डेवलपमेंट, इत्यादि । क्या आपको नहीं लगता कि अगर मोटिवेशन की ताकत जग जाए, तो ज़िन्दगी के इन महत्वपूर्ण पहलुओं में जादुई परिवर्तन आ सकता है? क्या आपको कभी यह महसूस हुआ है कि इस मोटिवेशन की शक्ति से आप सफलताओं की बुलंदियों को चूम सकते हैं?
जिन सपनों को साकार करने के बारे में आप वर्षों से सोच रहे हैं, जिन बेहद जरुरी लक्ष्यों को आप पूरा करना चाहते हैं, जो मूलभूत जीवन परिवर्तन आप चाहते हैं, ये सब पल भर में घट सकता है, अगर मोटिवेशन की वह जादुई ताकत जग जाए । इतना ही नहीं, इस मोटिवेशन की ताकत से आपने अपनी ज़िन्दगी का जो आदर्श चित्र खुद के दिमाग में तैयार किया है, उसे आप साकार कर सकते हैं, आपके वे बड़े सपने जो आधे अधूरे छूट गये हैं, उन्हें पूरा कर सकते हैं । शायद इसीलिए इस दुनिया के महानतम लोग कहते हैं, ‘मोटिवेशन सफलता की कुंजी है ।’
अब सवाल यह है कि मोटिवेशन की एनर्जी को जगाने के लिए क्या करना होगा? इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें इस एनर्जी के संबध में दो बाते जाननी होगी ।
१. जब मोटिवेशन अंदर से निर्मित होती है, तब उसे intrinsic motivation कहा जाता है ।
२. जब मोटिवेशन बाहर से निर्मित होती है, तब उसे extrinsic motivation कहा जाता है ।
यहाँ पर ध्यान देने योग्य एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि मोटिवेशन की यह एनर्जी आम तौर पर चार अलग-अलग तरह से व्यक्त होती है ।
१. नकारात्मक
२. गतिशून्य
३. सकारात्मक
४. उत्साहपूर्ण निश्चयात्मक
आशा करता हूँ कि यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । चलो तो फिर मिलते हैं अगले ब्लॉग में, तब तक के लिए ...
एन्जॉय योर लाइफ एंड लिव विथ पैशन !
Sandip Shirsat
Executive Leadeship Coach & Trainer, Founder & CEO of IBHNLP
इसी सन्दर्भ में और कुछ ब्लॉग पढ़ने के लिए नीचे दिये शीर्षकोंपर क्लिक करें ।
Summary:
If you are searching for the answers to the following questions:
How be motivated? How to keep employees motivated? How to be a motivational speaker or a coach? What are the techniques to increase motivation? What are the strategies to develop motivation? What are the NLP techniques to keep yourself motivated?
This blog is for you.
Here the author explains how important is the motivation in our lives. It’s an energy which pushes us hard in difficult times. It makes us realise that our limitations are just our imagination. In NLP Training, we learn the submodalities of motivation. What does exactly happen inside the brain of an individual who is motivated? What is the structure of motivation inside our brain? Can we copy or replicate that structure & feel motivated at our will? How can we change our state from demotivated to motivated? NLP Training, NLP Coaching is the answer; it is beyond the fundas & quick fixes. It makes you realise the power of motivation as well as provides you with the tools & techniques to inculcate that motivation.
In NLP Training Courses organized in major cities of India like Mumbai, Pune, Delhi, Bangalore & Ahmedabad, one can learn many NLP Tools & Techniques to create motivation at the spur of the moment. At IBHNLP - Indian Board of Hypnosis & Neuro-Linguistic Programming, while training participants in NLP, Hypnosis & Life Coaching, we teach anchoring technique to get into the resourceful state immediately.
IBHNLP provides the best NLP Training, NLP Coaching, Hypnosis Training & Life Coach Training to individuals. It provides the best quality training at the lowest cost. One should attend NLP Practitioner, NLP Coach, Hypnosis Practitioner & Life Coach Certification Workshop & experience the magical change in sessions by master trainer Sandip. You will receive the best NLP Training & Coaching by India’s topmost NLP Master Trainer Sandip Shirsat. In NLP Training workshops, we understand the brain processes. Free Hypnosis Training & Free Life Coach Training & Certification Courses boost that process.
IBHNLP is the most promising NLP Coaching Academy in India. It is rooted in research & development of NLP, Hypnosis, Life Coaching, CBT & Emotional Intelligence. Now get the best NLP Training at an affordable price in Mumbai, Pune, Bangalore, Delhi & Ahmedabad. Register today for NLP Certification Course in India & get Life Coach Training & Certification absolutely FREE!